प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश
प्रक्रिया
हाईस्कूल या हायर सेकण्डरी परीक्षा में प्रवेश प्राप्त करने के लिए निर्धारित समयावधि में छात्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से विवरणिका डाउनलोड करेगा। छात्र विवरणिका का पूर्णरूपेण अध्ययन करेगा तत्पश्चात् छात्र वह ऑनलाइन या कियास्क के माध्यम से फार्म भरेगा और उसे नियत माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरते हुए निर्धारित शुल्क जमा करना होगाा शुल्क में छूट संबंधी जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं विकलांगता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि एवं पात्रता संबंधी प्रमाणपत्र/अंकसूची को ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कराना होगा। आवेदन भरने के पूर्व निर्देशों एवं विषय कोड तालिका को ध्यान पूर्वक पढे। क्रेडिट योजनान्तर्गत प्रवेश लेने वाले छात्रों द्वारा पूर्व परीक्षा की कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की पूर्व मण्डल की अंकसूची अपलोड कराना होगा। इसके अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा।
प्रवेश लेने हेतु विशेष निर्देश
प्रवेश लेने
हेतु विशेष निर्देश
चयनित विषयों में परिवर्तन
एक परीक्षा में सम्मिलित होने एवं परीक्षा परिणाम आने के बाद ही छात्र विषय परिवर्तन कर सकता है। इस हेतु विवरणिका में दिए गये विषय परिवर्तन प्रारूप को भरकर निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट के साथ कार्यालय संचालक म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड भोपाल से आवेदन देना होगा। जो संचालक म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के नाम से देय होगा। विषय परिवर्तन की सूचना परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि के होने की स्थिति में म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल कार्यालय से सम्पर्क करें। यदि प्राप्त प्रवेश पत्र आपका विषय परिवर्तन नहीं हुआ है या आपको कोई सूचना इस विषय में अप्राप्त है तो तत्काल म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल कार्यालय से सम्पर्क करें। अन्यथा आवेदन में पुराने भरे विषय में ही सम्मिलित होकर आवेदक को परीक्षा देना होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व परीक्षार्थियों का असमय निधन हो जाने पर उसके माता-पिता/अभिभावक द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करने पर प्रवेश/परीक्षा शुल्क वापस योग्य होगा।
माइग्रेशन प्रमाणपत्र
वर्ष 2016 से छात्रों के माइग्रेशन प्रमाणपत्र ओपन स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रों को माइग्रेशन प्रमाणपत्र ओपन स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड कर उपयोग करना होगा। माइग्रेशन प्रमाणपत्र उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं/12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर अंकसूची प्राप्त की हो। अंशत: क्रेडिट योजनान्तर्गत छात्रों को माइग्रेशन प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता है। माइग्रेशन प्रमाणपत्र गुम हो जाने अथवा नष्ट हो जाने पर डुप्लीकेट माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन के साथ शपथपत्र एवं निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफट संचालक म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल को देय होगा के साथ इस कार्यालय में आवेदन करना होगा।
बोर्ड प्रमाणपत्र
बोर्ड परीक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिये पूर्व वर्षों के छात्र निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ उत्तीर्ण अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। नवम्बर 2011 से बोर्ड प्रमाणपत्र पृथक से प्रदाय नहीं किये जाते हैं। परीक्षार्थी को जारी की जाने वाली अंकसूची सहप्रमाणपत्र के रूप में मान्य होगी।
आपत्ति निराकरण
म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड में प्रवेश लेते समय प्राय: छात्र छात्राओं द्वारा प्रवेश आवेदन के साथ निर्धारित आवश्यक आर्हताओं के अनुरूप जानकारी या प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं जिसके अभाव में उनके आवेदन को आपत्ति अथवा निरस्तीकरण की श्रेणी में रखा जाकर परीक्षा परिणाम रोके जाते हैं। इन आपत्तियों/निरस्तीकरण/अपना पहचान पत्र जारी न होने की सूचनऍं समय-समय पर छात्र के अध्ययन केन्द्र एवं वेबसाइट पर जारी की जाती है। अत: छात्रों से अनुरोध होता है कि वे अपने केन्द्र पर जागृत संपर्क बनाए रखते हुए अपने आवेदन के बारे में आश्वस्त हों ताकि समय पर कार्यवाही पूर्ण की जा सकेा यदि छात्र द्वारा आपत्ति का निराकरण नहीं किया जाता है तो छात्र परीक्षा परिणाम प्राप्त करने से वंचित रहते हैं।
हायर सेकण्डरी में प्रवेश लेने वाले छात्रों हेतु विशेष निर्देश
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हायर सेकण्डरी पाठ्यक्रम परीक्षा हेतु प्रवेश लेने वाले छात्र क़पया ध्यान रखें कि उनकी हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष से लेकर 2 वर्ष का अन्तराल पूर्ण होना आवश्यक है अर्थात यदि किसी छात्र द्वारा दिसम्बर में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की गई है तो वह हायर सेकण्डरी की परीक्षा पूरे पांच विषयों में दो वर्ष पश्चात नवम्बर की परीक्षा में सम्मिलित होने का पात्र है। यदि यह अन्तराल कम है तो भी आपके द्वारा आवेदन 5 विषयों में प्रवेश लेकर जमा किया जा सकता है इन 5 विषयों में से प्रथम 4 विषय की पात्रता प्रथम प्रयास में एवं पॉंचवे विषय की परीक्षा अगले प्रयास में देनी होगी। 2 वर्ष का अन्तराल पूर्ण न होते हुए छात्र द्वारा प्रवेश लिया जाता है और पॉंचों विषयों में परीक्षा में सम्मिलित कराया जाता है तो स्वयं छात्र एवं प्राचार्य उत्तरदायी होते हैं एवं छात्र का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाता है। यदि इस स्थिति में छात्र को अंकसूची जारी हो जाती है तो भी इस अंकसूची को निरस्त किया जा सकता है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत विषय सूची तालिका में दी गई है। संबंधित विषयों की अध्ययन सामग्री छात्र द्वारा चाहे जाने पर उसे प्रदान की जाती है। ये पुस्तकें बाजार में उपलब्ध नहीं है। छात्र इसे म.प्र. मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
प्रवेश के लिये आवश्यक प्रमाणपत्र
ओपन स्कूल शुल्क विवरण