मध्य प्रदेश में सबके लिए शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वैकल्पिक शिक्षा की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के अनरूप म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक 29/03/1995 के फलस्वरूप की गई। यह संस्था अगस्त 1995 से स्वायत्तशासी संस्था के रूप में पंजीकृत समिति के रूप में कार्य कर रही है।

अध्‍ययन प्रक्रिया

होम // अध्‍ययन प्रक्रिया
अध्‍ययन प्रक्रिया

अध्‍ययन प्रक्रिया

मुद्रित स्‍व-अध्‍ययन सामग्री

अध्‍ययन सामग्री आप लोगों के स्‍वत: अध्‍ययन में सहायता के लिये विशेष रूप से तैयार की गई है। ये साधारण पाठ्य सामग्री नहीं है और न ही पत्राचार पाठ्यक्रम के अंतर्गत भेजे जाने वाले पाठों से इनकी तुलना की जा सकती है। यह पुस्‍तकें म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्‍ध है।

शिक्षा एवं परीक्षा का माध्‍यम :

म.प्र. राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के तहत प्रवेश प्राप्‍त छात्र हिन्‍दी एवं अंग्रजी भाषा के माध्‍यम से अध्‍ययन करके परीक्षा दे सकते हैं।

अतिरिक्‍त समय:

दृष्टिहीन छात्रों को परीक्षा हेतु निर्धारित सामान्‍य समय (3 घंटे) के अतिरिक्‍त एक घंटा अधिक समय दिये जाने की सुविधा है।